Dhirubhai Ambani Reliance

300 रुपये सैलेरी से भारत के सबसे बड़े बिज़्नेसमॅन बनने तक का सफ़र

आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी सक्शियत के बारे में जिन्होने अपनी नौकरी की शुरुआत मात्र 300 रुपये से की थी और आज भारत के सबसे बड़े बिज़्नेसमॅन में उनका नाम शुमार है|

चौक गये ना आप…
आप सभी उन्हे पहचानते हैं.. जी हाँ – धीरूभाई अंबानी जी, रिलाइयन्स कंपनी के मलिक… शायद ही कोई होगा जिसने रिलाइयन्स का नाम नही सुना है|

इस व्लोग की शुरुआत करते हैं उनके बहुत ही प्रेर्णात्मक कथन से

वो कहते हैं की उन्हे ‘नो’ यानी नही सुनाई नही देता| यही कथन हम सब भी अपने जीवन में अपनाए तो अपनी मेहनत और लगन से कुछ भी पा सकते हैं|

तो आइये हम बात करते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ पहलुओं पर कैसे वो 300 रुपये सॅलरी पाने वाले से आज अरबो के मालिक बन गये|

रिलाइयन्स कंपनी की शुरुआत

आप सभी ने उनके बारे में कहीं ना कहीं पड़ा होगा| उनके परिवार की शुरुआती दिनों में आर्थिक स्तिथि सही नही थी, इसलिए उन्होने हाइ स्कूल की पड़ाई पूरी करने के बाद छोटी मोटी नौकरी की परंतु उससे काम नही बना| फिर वो यमन चले गये अपने भाई के पास जहाँ उन्होने पेट्रोल पंप पर मात्रा 300 रुपये में नौकरी की|

कुछ सालो तक वहाँ नौकरी करने के बाद वह भारत लौट आए और मुंबई में रहकर उन्होने बाज़ार को समझा और उसकी बारीक़ियाँ सीखी|

बाज़ार को समझने पर उन्होने देखा की भारत में पॉलीयेसटर की माँग बहुत ज़्यादा है साथ ही विदेशो में भारतीय मसालो की|

बस उन्होने विदेशो से पॉलीयेसटर लाकर भारत में बेचना शुरू किया और भारतीय मसालो को विदेशो में
और इस तरह रिलाइयन्स कंपनी की शुरुआत हो गयी|

 

विमल ब्रांड, पेट्रो केमिकल और टेलिकॉम सेक्टर में शुरुआत

1966 में उन्होने कपड़ो की दुनिया में कदम रखा विमल ब्रांड के साथ जो बहुत बड़ा ब्रांड बन गया|

आगे चलकर उन्होने कारोबार को बढ़ाते हुए पेट्रो केमिकल और टेलिकॉम इंडस्ट्री का बिज़्नेस शुरू किया और हम सभी जानते हैं आज रिलाइयन्स पेट्रो केमिकल और टेलिकॉम में जाना माना नाम है|

लेकिन यह सब इतना आसान नही था| उन्हे भी कई मुश्किलो का सामना करना पड़ा और सभी मुश्किलो का उन्होने डटकर सामना किया| और यही वजह है की आज उनकी मेहनत और लगन से रिलाइयन्स भारत देश का बहुत बड़ा नाम है|

क्या सीखे

हम सभी उनसे सीख सकते है कैसे मेहनत और लगन से अपने काम को करने और मुश्किलो का सामना करने से हम सभी अपनी मंज़िल पा सकते हैं और अपने सपनो को पूरा कर सकते हैं|

 

हम आशा करते हैं की आपको यह व्लोग पसंद आया होगा और आप इसे ज़रूर से अपने दोस्त और परिवार के साथ शेयर करेंगे| कृपया इस वीडियो को लाइक करें और कॉमेंट करें|

ऐसे ही वलोग के लिए देखते रहिए हमारा YouTube चॅनेल और प्लीज़ हमारा यौतूबे चॅनेल सबस्क्राइब करना ना भूलें|

यह वलोग देखने और पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद|

अपनी सेहत का ध्यान रखिए और अपने सपनो को साकार कीजिए

आप हमें फॉलो कर सकते हैं

vlogboard@facebook  vlogboard@twitter  vlogboard@youtube  vlogboard@pinterest vlogboard@instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published.