Site icon Vlogboard – Indian Recipes in Hindi | Simple and Delicious Recipes in Hindi

रायता मसाला पाउडर रेसिपी | Raita Masala Powder

रायता मसाला पाउडर - vlogboard

रायता मसाला पाउडर - vlogboard

रायता मसाला रायते का स्वाद बढ़ा देता है और यह बनाने में भी आसान है। इसे बनाने में ज्यादा मसाले भी नहीं चाहिए। सभी मसाले घर में उपलब्ध रहते हैं।

रायता मसाला पाउडर रेसिपी – सामग्री

जीरा 50 ग्राम
काला नमक 30 ग्राम
काली मिर्च पाउडर 30 ग्राम
सौंफ 50 ग्राम
हींग 20 ग्राम
लाल मिर्च पाउडर 50 ग्राम
पुदीना के सूखे पत्ते

रायता मसाला पाउडर बनाने की विधि

  1. रायता मसाला पाउडर बनाने की विधि
  2. जीरा, सौंफ और हींग को तवे पर भून ले और ठंडा होने दें।
  3. ठंडा होने पर इन्हें मिक्सी में पीस ले।
  4. अब इस पाउडर में काली मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और काला नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  5. अब तैयार पाउडर में पुदीना के पत्ते मसलकर मिला लें।
  6. तैयार है रायता मसाला पाउडर।
  7. मसाले को पैक डिब्बे में बंद करके रख दीजिए।
  8. इसे आप जरूरत के हिसाब से रायते में मिलाकर रायते का आनंद लीजिये।

पढ़िए रेसिपी

तोरई का भर्ता | तुरई का भर्ता | Ridge Gourd Recipe
सांभर मसाला पाउडर बनाने की विधि
पकोड़ा मसाला बनाने की विधि
चाट मसाला की रेसिपी
हरे भरे पुलाव रेसिपी
कच्ची हल्दी की चटनी
पत्ते प्याज और बेसन की सब्जी
चाय मसाला पाउडर बनाने की विधि
गुड की चाय बनाने की विधि
बैंगन भरता बनाने की विधि

Follow Us
         

 

Exit mobile version