Financial Planning कैसे करें | क्या आपने Financial Planning की है

क्या आपने Financial Planning की है?

सपने कौन नहीं देखता पर उन्हे सच करने के लिए कड़ी मेहनत और लगन की आवश्यकता होती है| लेकिन ये कठिन भी नहीं है|

हम सभी का सपना होता है बहुत सा पैसा कामना और अच्छी जिंदगी जीना| अपने परिवार और बच्चों को सुखी रखना| यह बात सच है की पैसा बहुत ही ज़रूरी है लेकिन इसे खुशी से नहीं जोड़ा जा सकता|

खुशी पैसो में नहीं है खुशी हर उस चीज़ में है जिसे देखकर, महसूस करके मन प्रसन्न होता है| लेकिन जीवन जीने के लिए और हमारी रोज की आवश्यकता को पूरा करने के लिए रुपया-पैसा ज़रूरी है|

आज हम इस विलोग में कुछ जानकारी साझा करने जा रहे हैं जिसे अपनाने से आप अपनी Financial Planning की शुरुआत कर सकते है|

अगर आप अभी अभी नौकरी लगे है तो यह आपके लिए बहुत ही ज़रूरी है और ऐसा करने से आप अपने लिए अच्छा पैसा जोड़ सकते है साथ ही अपने और अपने परिवार की सुरक्षा भी सुनिस्चित कर सकते है|

आप सभी यह तो मानते ही है की बिना प्लॅनिंग या सोच विचार के कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए| आइए जानते है कुछ ऐसे स्टेप्स (steps) जिन्हें करके हम एक अच्छी Financial Planning कर सकते हैं|

कुछ सवाल जो Financial Planning करने से पहले अपने आप से पूछना चाहिए

आपकी ज़रूरते और ज़िम्मेदारियाँ क्या है?

Financial Planning के लिए यह समझना बहुत ही ज़रूरी है की हमारी ज़रूरते और ज़िम्मेदारियाँ क्या है| इससे Financial Planning सही से करने में मदद मिलेगी| इसका सीधा सा अर्थ है की हम अपना लक्ष्य सही से निर्धारित कर पाएँगे|

आप कितना पैसा जोड़ना चाहते हैं?

यह सवाल आसान भी है और कठिन भी क्योंकि इसका जवाब अगर वास्तविक नही है तो प्लॅनिंग ग़लत हो सकती है| इस सवाल का जवाब निर्भर करता है की आप कितना कमा रहे है और कितना खर्च कर रहे है|

इसलिए इस सवाल को ठीक से समझे और सोचकर एक रकम निर्धारित करें|

इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है की हम कम कमा रहे तो लक्ष्य भी कम होना चाहिए| इसका मतलब यह है की हम शुरआत में अपना लक्ष्य अपनी कमाई (income) के अनुपात में रखे और इसे जैसे जैसे कमाई (income) बढ़ती जाए वैसे वैसे लक्ष्य बढ़ाते चले जाए और उसी के अनुपात में पैसा इनवेस्ट (invest) करते जाए|

समय निर्धारित करें

समय निर्धारित करना बहुत ही ज़रूरी है क्योकि इससे आप हर महीने इनवेस्ट (invest) होने वाली रकम आसानी से निकाल पाएँगे| इसे आप ऐसा सोच सकते है जैसे की

-आपको अपने retirement के बाद कितना पैसा चाहिए, या
-आपकी की X उम्र हो जाने तक कितना पैसा चाहिए, या
-बच्चे जब कॉलेज में आए, या
-बच्चों के शादी के लिए

आप हर महीने कितना इनवेस्ट करना चाहते हैं?

यह सवाल भी बहुत ज़रूरी है क्योंकि में अगर हर महीने 5000 रुपए जोड़ सकता हूँ और जल्दी ही बहुत सा पैसा जोड़ना चाहूँ तो कठिन होगा क्योंकि इनवेस्ट (invest) की गयी रकम हमारे लक्ष्य और निर्धारित की गयी अवधि के अनुपात में होना चाहिए|

इसलिए आप अपनी कमाई (income) और अपने खर्चो (expenses) को अलग करके कितना पैसा invest कर सकते है यह निर्धारित कीजिए|

आप कितना खर्च कर रहें हैं?

यह कहना बहुत ही आसान होता है की मेरा महीने का खर्च बहुत ज़्यादा है या कुछ भी नहीं है| यकीन मानिए अगर आप अपने खर्चो की लिस्ट (list) बनाकर देखेंगे तो पता चलेगा की कुछ खर्चे ऐसे है जिन्हे कम किया जा सकता है या रोका जा सकता है|

उदाहरण के तौर पर

पान मसाला – अगर आप पान मसाले का सेवन करते है तो यह सेहत के लिए हानिकारक तो है ही लेकिन हर महीने आपकी जेब से अच्छी रकम भी कम कर रहा है|

मानिए की अगर पान मसाला 5 रुपेये का आता है तो हर महीने 150 रुपए खर्च हो रहे हैं जो किसी ज़रूरी कार्य में लगाया जा सकता है|

ऐसे ही कुछ खर्चे है जैसे मदिरा सेवन, मोबाइल, फ़िजूल में गाड़ी का उपयोग, रसोई में चीज़ो का वेस्ट होना…इत्यादि|

आप समझ ही गये होंगे की किस तरह के खर्चो को कम या रोक कर हम अपने सपनो को पूरा कर सकते है और अपने परिवार को खुशी दे सकते हैं|

इसलिए यह बहुत ही ज़रूरी ही की अगर आप financial planning के बारे में सोच रहें हैं तो आज ही अपने खर्चों की लिस्ट बनाए और उसमे से ग़ैरज़रूरी खर्चे बंद कर दीजिए|

ऐसा करने से आप पाएँगे की 1000-2000 रुपये जो की फ़िज़ूल खर्च हो रहे थे उन्हे आप investment में उपयोग कर सकते है|

इससे अगर आप 2000 इनवेस्ट (invest) करने का सोच रहे है तो ग़ैरज़रूरी खर्चे बंद करने से यह रकम 3000-4000 हो सकती है| सोचिए…

हम आशा करते है की आपको यह विलोग पसंद आएगा और हम कुछ हद तक आपको financial planning कैसे शुरू करें यह समझा पाए|

यह विलोग आपको financial planning कैसे शुरू करें के बारे में जानकारी देने के लिए है|

हमारा आपसे निवेदन है की आप इनवेस्टमेंट (investment) करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह विचार ज़रूर करें|

Financial planning के बाद हमें कहाँ और कैसे invest करना चाहिए इस पर हम बात करेंगे हमारे अगले विलोग में|

हम यही आशा करते है की आप अपना लक्ष्य जल्दी प्राप्त करें|

Follow Us
vlogboard@facebook  vlogboard@twitter  vlogboard@youtube  vlogboard@pinterest  vlogboard@instagram

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.