Lock aadhar biometrics

अपने आधार बायोमेट्रिक को ऐसे करें लॉक – How to Lock Aadhar Biometrics

इस वलोग में हम जानेंगे की आधार से जुड़ी जानकारी को हम कैसे सुरक्षित रख सकते हैं|

ऐसा क्यों

हम सभी जानते हैं की आजकल आधार कार्ड की उपयोगिता बहुत है क्योंकि इसे हमारे बॅंक अकाउंट, पॅन अकाउंट, गॅस अकाउंट, मोबाइल नंबर आदि से जोड़ा गया है|

हमारे आधार कार्ड का कोई illegal / ग़लत उपयोग ना करे उसके लिए UIDAI ने एक सिस्टम बनाया है जिससे आप आधार से जुड़ी बायोमेट्रिक (biometric) यानी आँखों और थंब / अंगूठे के इंप्रेशन्स/प्रिंट को लॉक कर सकते हैं|

बिओमेट्रिक जानकारी से यहाँ मतलब है आखों और थंब / अंगूठे के इंप्रेशन्स/प्रिंट|

लॉक करने पर आपके आधार से जुड़े बायोमेट्रिक (biometric) जानकारी का कोई मिसयूज़ / ग़लत इस्तेमाल नही कर सकेगा और नाही आप इसका इस्तेमाल कर पाएँगे| इसका मतलब यह नहीं है की अगर आप आधार बेस्ड पेमेंट कर रहे है तो आप नही कर पाएँगे|

चौकिए नहीं, इसका भी रास्ता है| आप बायोमेट्रिक (biometric) लॉक कभी भी हटा सकते हैं या तेम्पोरर्य्‌कुच क्षानो के लिए भी हटा सकते हैं|

टेंपोररी हटाने पर यह लॉक 10 मिनिट के लिए अनलॉक रहता हैं और फिर अपने आप लॉक हो जाता है| और अगर आपने इसे डिसेबल कर दिया या हटा दिया तो यह लॉक जब तक अनलॉक रहता है, जब तक आप इसे लॉक ना करें|

और यह सिस्टम बहुत ही आसान है दोस्तों| आइये जानते हैं कैसे हम आधार बायोमेट्रिक (biometric) लॉक/अनलॉक कर सकते हैं|

अपने आधार बायोमेट्रिक को ऐसे करें लॉक

लॉक के लिए क्या चाहिए

बायोमेट्रिक लॉक करने के लिए आपके पास सही आधार नंबर होना चाहिए और उस आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर क्योंकि आपके मोबाइल पर OTP आएगा जिसे वेबसाइट पर डालने के बाद आप आधार बायोमेट्रिक लॉक (biometric lock) कर पाएँगे|

STEP 1

सबसे पहले आप दिए गये लिंक में से कोई भी लिंक ओपन कर लीजिए| हम यहाँ बता रहे है वेबसाइट uidai.gov.in के बारे में|

लिंक ओपन करते ही वेबसाइट ओपन हो जाएगी

STEP 2

यहाँ आप लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक्स (biometrics) ऑप्षन (option/link) देखिए| यह ऑप्षन आपको आधार सर्वीसज़ के अंदर मिल जाएगा|

इस लिंक पर क्लिक कीजिए| एक पोप अप (Popup) मेसेज आएगा उसे ओक (OK) कीजिए|

अब यह resident.uidai.gov.in वेबसाइट ओपन करेगा जहाँ आपको अपना आधार नंबर, दिया गया सेक्यूरिटी नंबर एंटर करना है| जैसे यहाँ 1321 दिया है|

STEP 3

ध्यान रहे नंबर सही से एंटर करें क्योंकि जैसे ही आप SEND OTP बटन दबाएँगे, आपके मोबाइल नंबर जो आधार नंबर से जुड़ा है उस पर एक नंबर आएगा जो आपको राइट में दिए गये बॉक्स ENTER OTP में एंटर करना है|

OTP एंटर करने के बाद आप लॉगिन कर सकते हैं

STEP 4

लॉगिन होने के बाद आपके सामने स्क्रीन आएगी जहाँ आपको दिया गया सेक्यूरिटी नंबर एंटर करना होता है| साथ ही आप देखेंगे की नीचे एनेबल (Enable) का ऑप्षन (option) है|

उसे क्लिक कीजिए| क्लिक करते ही आपका बायोमेट्रिक (biometric) लॉक एनेबल (enable) हो जाएगा|

अनलॉक और डिसेबल

एक बार लॉक होने पर एनेबल बटन की जगह अनलॉक और डिसेबल बटन आएगा| जैसा यहाँ स्क्रीन पर बताया गया है|

अनलॉक तब करें जब आप टेंपररी (कुछ क्षणों के लिए) अनलॉक करना चाहते हैं| यह 10 मिनिट तक अनलॉक रहता है और फिर लॉक हो जाता है|

डिसेबल तब करें जब आप इसे ओपन/अनलॉक ही रखना चाहते हैं| डिसेबल करने से जब तक आप इसे फिर से लॉक नहीं करते तब तक यह अनलॉक ही रहेगा|

क्यों है ना आसान|
आज ही इस फेसिलिटी का यूज़ कीजिए और अपने आधार बायोमेट्रिक्स (biometrics) को सुरक्षित कीजिए|

हम आशा करते हैं की आपको यह जानकारी उपयोगी लगेगी और आप इसे अपने दोस्त और परिवार के साथ शेयर करेंगे और उन्हे भी आधार बायोमेट्रिक लॉक (biometric lock) के बारे में अवगत कराएँगे|

यह व्लोग देखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद|
ऐसी ही और जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट https://www.vlogboard.com पर visit कीजिए|

साथ ही हमारा YouTube चॅनेल सबस्क्राइब (subscribe) करना ना भूलें| हम आपके लिए लाते रहेंगे और भी रोचक और महत्वपूर्ण जानकारियाँ|

अपना ध्यान रखिए, सुरक्षित रहिए

Follow Us
vlogboard@facebook  vlogboard@twitter  vlogboard@youtube  vlogboard@pinterest vlogboard@instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published.